East singhbhum News : 10 रुपये में तीन किलो टमाटर व पांच रुपये में फूल गोभी बिकी
गालूडीह : झमाझम बारिश शुरू होने से खड़िया कॉलोनी साप्ताहिक हाट दलदल में तब्दील
गालूडीह. शनिवार शाम को झमाझम बारिश शुरू होने से खड़िया कॉलोनी साप्ताहिक हाट दलदल में तब्दील हो गयी. यहां बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली नहीं होने से हाट स्थल में जगह-जगह पानी थम गया. पानी और कीचड़ की वजह से सब्जी विक्रेताओं को दुकान लगाने के लिए भी साफ जगह नसीब नहीं हुई. कई स्थानों पर फिसलन की स्थिति बन गयी थी.ऐसे में किसानों को कीचड़ में ही दुकान लगाकर सब्जी बेचनी पड़ी. दुकानदारों ने बताया कि हर बार बारिश में परेशानी के बीच में हाट में दुकान लगाकर सब्जियों को औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है. हाट में दस रुपये में तीन किलोग्राम टमाटर और पांच रुपये में फूल गोभी बिक रही थी. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ.
क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से बढ़ी ठंड
इधर, घाटशिला अनुमंडल में शनिवार शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. शाम करीब पांच बजे आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे. जिसके चलते ठंड भी बढ़ गयी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार शाम को घटकर 21 डिग्री पर पहुंच गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
