East Singhbhum News : लक्ष्य तय कर तैयारी करने वाले की सफलता निश्चित : राजकुमार सिंह

पटमदा बुद्धिजीवी मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित.

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:42 PM

पटमदा. सभी बच्चे लक्ष्य निर्धारण कर तैयारी करें, सफलता निश्चित है. उक्त बातें जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पटमदा के बेलटांड़ स्थित शिक्षक संघ भवन में उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहीं. बुद्धिजीवी मंच पटमदा द्वारा रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें और सभी को सम्मान देने का काम करें. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने माता-पिता की बातों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित बच्चे हमारे देश और समाज के भविष्य हैं. बच्चे चाहे किसी जाति,धर्म और आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हों, अगर वे एक अच्छे नागरिक और अचीवर बनते हैं, तो इसका फायदा पूरे समाज और देश को मिलता है. कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, जेके ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक डॉ. सुमंत कुमार सेन, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, इंटर कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार आदि ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल, ईशान चंद्र गोप ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के सभी विद्यालयों के टॉप थ्री और जिला व राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री और अभिभावकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है