East Singhbhum News : मौसीबाड़ी में महाप्रसाद वितरण में उमड़ी भीड़, महाप्रभु के दर्शन हुए

मुसाबनी के नंबर एक स्थित बाबू लाइन दुर्गा मंडप के मौसीबाड़ी में सोमवार को दोपहर का महाप्रसाद का वितरण सहकारिता बैंक के अधिकारी प्रेम कुमार की ओर से किया गया.

By AKASH | June 28, 2025 11:38 PM

मुसाबनी.

मुसाबनी के नंबर एक स्थित बाबू लाइन दुर्गा मंडप के मौसीबाड़ी में सोमवार को दोपहर का महाप्रसाद का वितरण सहकारिता बैंक के अधिकारी प्रेम कुमार की ओर से किया गया. महाप्रसाद वितरण में जगन्नाथ सेवा के अध्यक्ष आकाश कुशवाहा, भारत अग्रवाल, राकेश प्रजापति, उपेंद्र सिंह, राजेश पासवान, विनय सिंह, आकाश सिंघल, संजय सोरेन, राहुल प्रसाद, संजय प्रसाद आदि द्वारा किया गया.मौके पर श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ जीसी सतपति, महासचिव दिनेश साव, बन बिहार पटनायक, संजय मोहंती, अरविंद यादव, महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा साव, ममता पटनायक, गीता रानी भद्र, कल्पना मोहंती आदि उपस्थित थे. बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने महाप्रभु का महाप्रसाद ग्रहण किया. मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के दर्शन के लिये बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन मौसी बाड़ी में पूजा के बाद दोपहर में भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाता है, शाम को संध्या आरती के बाद पोस्ट ऑफिस मैदान में मंदिर कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है