East Singhbhum News : राज्य में झूठ और लूट की सरकार : विद्युत महतो

24GHA_23_24062025_44_C441JSR101492550

By ATUL PATHAK | June 25, 2025 4:00 AM

मुसाबनी. झारखंड में सरकारी योजनाओं में लूट, भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था व स्थानीय समस्याओं को लेकर मंगलवार को मुसाबनी मंडल भाजपा ने मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. वहीं, उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो व घाटशिला विस के प्रत्याशी रहे बाबूलाल सोरेन शामिल हुए. केला बागान से जुलूस की शक्ल में राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भाजपाई प्रखंड कार्यालय पहुंचे. अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी की.

सांसद विद्युत वरण महतो ने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में झूठ और लूट की सरकार है. राज्य में शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा तथा विधि व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. प्रखंड से लेकर जिला तक तमाम सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है. राज्य के छात्र, किसान, मजदूर, युवा, महिला, वृद्ध एवं दिव्यांग परेशान हैं. राज्य में युवाओं को नौकरी देने व महिलाओं को मंईयां सम्मान राशि देने का वादा कर आयी सरकार वादा पूरा करने में विफल है. किसानों को फसल का समर्थन मूल्य दिलाने व तमाम सुविधाएं दिनों में राज्य सरकार विफल है. बंद पड़ीं ताम्र खदानों के साथ प्रस्तावित खदानों को खोलने की पहल कर रोजगार दिया जा सकता है.

चुनाव में किये वादे भूली हेमंत सरकार : बाबूलाल सोरेन

बाबूलाल सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब, युवा व महिलाओं को ठगने का काम किया है. राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. धरना प्रदर्शन का संचालन भाजपा नेता दिनेश साहू ने किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयंत घोष ने किया. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व पेंशन से वंचित वृद्ध, विधवा व दिव्यांग एवं महिलाएं पहुंची थीं. धरना-प्रदर्शन में मुखिया भीमसेन मुर्मू, दुलारी मुर्मू, उप मुखिया सुनीता पान, इंद्रजीत भकत, भाजपा नेता जगजीत सिंह संधू,अशोक पासवान, संजय मोहंती, विरमान लामा, पुलक बारिक, राजीव राय, खेतु कर्मकार, सोनू नायर, कार्तिक नायर, परमित पूर्ति, किशोर पातर, प्रशांत पातर ,दिनेश डोडा, मो शब्बीर ,मुन्ना मुखी ,दिलीप पाल, कमल साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है