East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में बीएलओ को जियो फेसिंग प्रशिक्षण शुरू

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में सीओ समीर कच्छप की अध्यक्षता में बीएलओ को तीन दिवसीय जियो फेसिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By AKASH | June 20, 2025 11:30 PM

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में सीओ समीर कच्छप की अध्यक्षता में बीएलओ को तीन दिवसीय जियो फेसिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीओ ने बताया कि नजरी-नक्शा, की-मैप और कंप्यूटर एडेड डिजाइन तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बूथ के अंदर मतदान के दौरान मतदाता के प्रवेश और निकासी का रास्ता, मतदान पदाधिकारी के बैठने के स्थान की लोकेशन आदि को दर्शाना है. प्रशिक्षण में बूथ के लोकेशन नक्शा को अपडेट करना है. बूथ तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की बाधा है, तो उसे भी दूर कर बूथ बदलने का भी प्रावधान रखा गया है. प्रशिक्षण के प्रशिक्षक बीएलओ पर्यवेक्षक रंजन सिंह देव, त्रिविद दास, नीरद वरण पात्र, राजकिशोर राणा, अरूप पात्र आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में बीएलओ पान मनी बास्के, दीप्ति हांसदा, मंजुला मंडल, अर्चना दास, बबीता साव, कुलसुम बेगम समेत 54 बीएलओ उपस्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है