East Singhbhum News : बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे स्कूल : डॉ कुलकर्णी

घाटशिला के श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 11:46 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के काशीदा स्थित श्रीश्री रविशंकर विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार प्रिंसिपल सचिव आइएएस डॉ नितिन मदन कुलकर्णी तथा विशिष्ट अतिथि उनकी पत्नी सह एडीजी सुमन गुप्ता शामिल हुए. मौके पर डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है. वैसे यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का भी काम बखूबी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से संबंधित कुछ त्रुटियां थीं, उसे दूर किया जा चुका है. वैसे तो अभी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई भी होती है. बच्चों को रोज स्कूल आना जरूरी है.

गुरु के सामने भाषण देना उचित नहीं है : सुमन गुप्ता

विशिष्ट अतिथि सुमन गुप्ता ने कहा मैं जब किसी भी स्कूल में जाती हूं तो भाषण नहीं देती, क्योंकि स्कूल के गुरु के सामने भाषण देना उचित नहीं समझती हूं. उन्होंने एक श्लोक पड़ा, गुरु गोविंद दोनों खड़े, काके लागू पांव, गुरु बलिहारी आपकी गोविंद देव बताये.

1999 में एक स्कूल खोला था, अब 11 स्कूल चला रहे : बीबी चावला

स्कूल के संस्थापक सदस्य ब्रजभूषण चावला ने कहा कि इस क्षेत्र में वर्ष 1993 में आये थे. वर्ष 1999 में सर्वप्रथम सुदूर ग्रामीण क्षेत्र छतरडांगा में एक प्राथमिक स्कूल खोला. लगभग 50 बच्चों से स्कूल की शुरुआत की. श्रीश्री रविशंकर जी के प्रयास और क्षेत्र के लोगों के सहयोग आज 11 स्कूलों को चला रहे हैं. वार्षिक श्रीउत्सव पर देर रात तक कार्यक्रम चलते रहा. मौके पर विद्यालय के सचिव कौशिक दे, अशोक घोष, प्रिंसिपल तिलोतमा सिंह, सहायक प्रिंसिपल गीता रानी शर्मा, छगन लाल चौहान, राखी कुमारी, दलजीत कौर, प्याली सिंह, सदानंद बेरा, प्रदीप दास आदि उपस्थित थे. बच्चों ने सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है