East Singhbhum News : गुड़ाबांदा की किसान अकली टुडू ने जल संरक्षण से बचाया पर्यावरण

11 साल में 97 तालाब खोदवाया, 4700 परिवार कर रहे खेती

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:43 PM

घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित सुड़गी गांव की महिला किसान अकली टुडू बीते 13 साल से जल संरक्षण पर काम कर रही है. दरअसल, क्षेत्र में पानी के संकट के कारण किसान खेती नहीं कर पाते थे. इसके बाद संस्था व टाटा स्टील फाउंडेशन की मदद से 7 दिसंबर, 2014 को तालाब निर्माण कार्य शुरू किया गया. आदिवासी महिला अकली ने बताया कि इस काम में शुरुआत में बहुत समस्याएं आयीं. हालांकि, उसने हिम्मत नहीं हारी. उत्पाद प्रोड्यूसर कंपनी और ट्रस्ट बनाकर अबतक 97 तालाब खोदवा चुकी है. इन तालाबों से 4700 परिवारों को जोड़ा गया. सभी परिवार खेती कर अपनी जीविका चला रहे हैं. अकली टुडू को इस काम के लिए एक नवंबर, 2022 को नयी दिल्ली में सम्मानित किया गया था. गुड़ाबांदा में महिला किसानों की संख्या बढ़ाने व जल संरक्षण को बढ़ावा देने के कार्य को सराहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है