East Singhbhum News : शहीद जवानों के बैनर हटाने का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध

घाटशिला में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बैठक कर पुन: बैनर स्थापित करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:49 PM

घाटशिला. घाटशिला में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बुधवार को बैठक की. इसमें शहीद सैनिकों के नाम पर लगे बैनर को हटाने पर रोष जताया गया. परिषद ने घाटशिला थाना में आवेदन सौंपकर परमवीर चक्र विजेता के बैनर को पुन: स्थापित करने की मांग की. आवेदन में कहा गया कि शौर्य चक्र से सम्मानित मो.जावेद के घाटशिला स्थित आवास के पास लगे बैनर को हटा दिया गया है. बैनर में परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का और शहीद अब्दुल हमीद की तस्वीर लगी थी. इस बैनर को 24 फरवरी को हटा दिया गया. शौर्य चक्र सम्मानित मो. जावेद ने कहा कि मैंने हाल के वर्षों में पुलिस वर्दी और अधिकारी वर्ग की उदासीनता का अनुभव किया है. यह जानकर दुख होता है कि बहादुर लोगों को हाशिये पर धकेला जा रहा है. अब्दुल हमीद और अल्बर्ट एक्का हमारी पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं. मौके पर कैप्टन सुकदा मार्डी, कैप्टन धानो टुडू, सूबेदार सुनाराम सोरेन, सूबेदार मेजर लुगू बास्के, नायब सूबेदार सुशील मुर्मू, पैटी अफसर गॅरंगों पातर, हवलदार गणेश मुर्मू, हवलदार प्रीतम कुदादा, हवलदार मनोहर समद और रिट्ड वारंट अफसर मो जावेद शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है