East Singhbhum news : नशा मुक्ति से ही गांव या व्यक्ति की प्रगति शुरू होती है : जॉय सक्सेना

डुमरिया में पहाड़ की गोद में बसे लखाइडीह पहुंचे वित्तीय सेवा योजना के अवर सचिव, ग्रामीणों ने अतिथि का ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:18 AM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत में पहाड़ की गोद में बसे आदर्श ग्राम लखाइडीह में बुधवार को वित्तीय सेवा विभाग नयी दिल्ली के अवर सचिव जॉय सक्सेना ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत ढोल-नगाड़े की थाप पर पारंपरिक नृत्य के साथ किया. जॉय सक्सेना ने कहा कि इतना सुंदर जंगल, पहाड़ के ऊपर बसे गांव के विकास का पहला कारण नशामुक्ति है. नशा मुक्ति से किसी गांव या व्यक्ति की प्रगति प्रारंभ होती है. यहां चोरी नहीं होती है. लोग अपने दरवाजे पर ताला नहीं लगाते हैं. उन्होंने कहा गरीबों के उत्थान के लिए सरकार योजना बनाती है. सरकार का प्रयास रहता है कि आम जनता के जीवन में सुविधाएं कैसे पहुंचायी जा सके. बैठक में कहा गया कि सभी ग्रामीणों को बैंक की सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. बीमा करायी जायेगी. पदाधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से बताया. इसका समुचित लाभ लेने को कहा. मौके पर ग्राम प्रधान कान्हू राम टुडू, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सीएचसी के डॉ सुमित साहा, बीओआइ के सिदो हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है