East singhbhum news : ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, पुरुलिया- झाड़ग्राम पैसेंजर नियमित चले

रेलवे से जुड़ीं समस्याओं को लेकर एसयूसीआइ का खड़गपुर रेल मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:16 AM

घाटशिला. रेलवे से जुड़ीं जन समस्याओं को लेकर लेकर गुरुवार को एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) पार्टी ने खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसमें घाटशिला से भी प्रतिनिधि शामिल हुए. यहां मांग रखी गयी कि ट्रेनों को समय के अनुसार चलाया जाये, लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस घोषित कर भाड़ा वृद्धि नहीं करने, आधारभूत संरचना का सुधार करने, रेलवे को निजी हाथों में देने से बंद करने, पुरुलिया- झाड़ग्राम ट्रेन को नियमित चालू करने, धालभूमगढ़ 5 नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर एक्सटेंशन फुट ओवरब्रिज का निर्माण करने, धालभूमगढ़ में रेलवे अंडरपास के निर्माण करने, धालभूमगढ़ में इस्पात व स्टील एक्स का स्टॉपेज देने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर पान मोनो सिंह, श्रीमंत बारिक, सुजीत जाना, रविंद्र नाथ मैती, सुमन पाल, कृष्ण चंद्र साव, कृष्ण चंद्र मानकी, सरला मुंडा, मिल्की मुंडा आदि उपस्थित थे. एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिम बंगाल सह झारखंड के वरिष्ठ नेता- कार्यकर्ता शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के एसयूसीआइ कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य सह मेदिनीपुर जिला के सचिव नारायण अधिकारी ने कहा कि हमारी मांगों पर जल्द पहल की जाये, अन्यथा लगातार चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है