East Singhbhum News : बहरागोड़ा में मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल की ओपीडी सेवा 7 से शुरू

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाभा आरोग्य केंद्र में खुलेगा कैंसर ओपीडी, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती मरीजों को मिलेगा बेहतर कैंसर उपचार, बहरागोड़ा में कैंसर जांच शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे प्राथमिक जांच

By AVINASH JHA | March 25, 2025 12:07 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के जयप्रकाश सामुदायिक भवन परिसर स्थित भाभा आरोग्य केंद्र में मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल के ओपीडी की शुरुआत होगी. सोमवार को टीएमएच (जमशेदपुर) के निदेशक डॉ. कोशी वरगिस, प्रशासनिक प्रमुख डॉ. बी.पी. सिंह और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी अमिताभ चटर्जी ने जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया. बताया गया कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ओपीडी केंद्र की शुरुआत होगी. भाभा आरोग्य केंद्र में चिकित्सक कैंसर रोगियों की प्राथमिक जांच करेंगे. उसी दिन कैंसर जांच शिविर भी आयोजित की जाएगी.

डीसी करेंगे उद्घाटन

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल इस ओपीडी केंद्र का विधिवत उद्घाटन करेंगे. अस्पताल प्रबंधन फीडर क्षेत्र में संभावित रोगियों की संख्या के आधार पर यह निर्णय लेगा कि महीने में कितनी बार विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी केंद्र में सेवा देंगे. गौरतलब है कि घाटशिला अनुमंडल के मरीजों के अलावा झारखंड से सटे ओडिशा और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. कुणाल षाड़ंगी ने इस पहल के लिए मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है