East Singhbhum News : दारीसाई में नवकुंज 12 से, नौ दिनों तक 58 मंडलियां करेंगी कीर्तन

गालूडीह में चतुर्थ नवकुंज को लेकर बैठक, 10 समितियों को जिम्मेवारी सौंपी

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:12 AM

गालूडीह. गालूडीह के दारीसाई गांव स्थित नवकुंज मंदिर प्रांगण में रविवार को विनय दास बाबाजी की देखरेख में चतुर्थ नवकुंज को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंदिर समिति के सदस्य बासंती प्रसाद सिंह और सृष्टिधर महतो ने की. बैठक में चतुर्थ नवकुंज को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. केंद्रीय संचालन समिति, स्वागत समिति, प्रचार एवं प्रसार समिति, संकीर्तन संचालन समिति, रास्ता संचालन समिति, खाद्य समिति, खाद्य परिवेषण समिति, पेयजल समिति, कुंज पूजा पाठ समिति, स्वास्थ्य समिति को कार्यभार दिया गया. बासंती प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर 3 बजे फिर बैठक होगी. 12 मार्च से नवकुंज शुरू हो रहा है. नौ दिनों तक नन स्टॉप हरिनाम संकीर्तन होगा. इसमें झारखंड, बंगाल और ओडिशा से हजारों लोग शामिल होंगे. नवकुंज में तीन राज्य की कुल 58 कीर्तन मंडलियों को न्यौता दिया गया है. बैठक में पुजारी सुखदेव दास, मुखिया हरिपद सिंह, बासंती प्रसाद सिंह, सृष्टिधर महतो, बबलू महतो, पिंटू महतो, चंद्र मोहन दास, प्यारी मोहन गिरि, अतुल चंद्र महतो, बापन दास, निधु दास, हलधर दास, बुधेश्वर महतो, श्यामापद महतो जराम महतो, उमाकांत महतो, निर्मल चंद्र सिंह, विभूति महाकुड़, पेलाराम महतो, सनातन शीट, अशोक नायक, दीनबंधु महतो, पूर्ण कर्मकार, निमाई साहू, सहदेव महतो, अतुल महतो, श्यामा पद दास, उमा गोप, सुनील पात्र, अनुकूल गोप, अजय सिंह, लखी पद दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है