East Singhbhum News : टाटा से मजदूरी कर घर लौट रहे मुसाबनी के मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत

घाटशिला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सोमवार को हुई घटना, गंभीर हालत में जीआरपी ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, नहीं बची जान

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:14 AM

घाटशिला. टाटानगर (जमशेदपुर) से मजदूरी कर लोकल ट्रेन से घाटशिला लौट रहे मजदूर की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. सोमवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरने के दौरान नीचे गिर गया. मृतक की पहचान मुसाबनी थाना क्षेत्र के गिरीशडांगा निवासी गुरुचरण करुआ (47) के रूप में हुई. ट्रेन से गिरने के बाद गंभीर स्थिति में जीआरपी ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ मीरा मुर्मू ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. जीआरपी को उसकी पत्नी जयंती करुआ ने बताया कि पति-पत्नी जमशेदपुर में मजदूरी करने गये थे. लोकल ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे. घाटशिला में लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गये. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में काफी संख्या में मुसाबनी के ग्रामीण पहुंचे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. समाजसेवी कालीराम शर्मा परिजनों से सहयोग में खड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है