East Singhbhum news : विधवा मां ने पुलिस से बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने की गुहार लगायी

महिला ने फफक-फफक कर रोते हुए बोलीं, मेरा बेटा चला गया. मेरे बेटे को जलाकर मारने वाले को सजा दिलायें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:16 AM

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत भवन में बुधवार को हरीश पात्र की विधवा मां ने घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश चंद्र व सीडीपीओ अजीत कुजूर से मिलकर बेटे (हरीश) के हत्यारे की सजा दिलाने की गुहार लगायी. वह फफक-फफक कर रोते हुए बोलीं, मेरा बेटा चला गया. मेरे बेटे को जलाकर मारने वाले को सजा दिलायें. एसडीपीओ अजीत कुजूर ने महिला की बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने दूरभाष पर मुसाबनी के डीएसपी से बात की. आश्वासन दिया कि मुसाबनी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर हरीश पात्र के मामले में जल्द आरोपी को जेल भेजेगी. ज्ञात हो कि 24 अक्तूबर 2024 को दाहीगोडा के निवासी हरीश पातर (22) सुरदा सेंट्रल स्कूल के निकट एक आवास में जल गया था. उसकी विधवा मां गौरी पातर सूचना मिलने के बाद पहुंची थी. एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि जगदीश भगत, अमलान राय, सत्यजीत कुंडू, सुखलाल हांसदा, सुशील मार्डी, सुमन सिंह समेत पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है