East Singhbhum News : मिट्टी का घर धंसने से मां के साथ दो बेटियां दबीं, गंभीर

बोड़ाम थाना के कुइयानी गांव में हुई घटना

By ATUL PATHAK | June 19, 2025 11:47 PM

पटमदा. बोड़ाम थाना के कुइयानी गांव के ऊपर टोला में गुरुवार सुबह में लगातार हो रही बारिश से देव सिंह का कच्चा मकान धंस गया. इससे घर में सो रही पत्नी सरला सिंह (42), बड़ी बेटी भगवती सिंह (9) व छोटी बेटी प्रिया सिंह (7) दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद देव सिंह ने गांव वालों की मदद से दीवार के नीचे दबे तीनों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक मंगल कालिंदी से बात कर सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गंभीर रूप से घायल सरला सिंह को विधायक के कहने पर टीएमएच में भर्ती कराया गया. सरला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि दोनों बेटियों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

पानी के रिसाव के कारण धंस गयी दीवार:

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण देव सिंह के मकान की दीवार में पानी रिसने से दीवार कमजोर होकर गुरुवार सुबह धंस गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर सीओ रंजीत रंजन, कर्मचारी विजय पोद्दार व पंचायत प्रतिनिधि कुइयानी गांव पहुंचे. सीओ ने आपदा प्रबंधन विभाग से हुई क्षतिपूर्ति देने व देव सिंह के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. जबकि बीडीओ किकू महतो ने अबुआ आवास आवंटित करने का आश्वासन दिया. विधायक मंगल कालिंदी ने सरला सिंह व उनके दोनों बच्चों का बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. पीड़ित देव सिंह ने बताया कि उसके पास एकमात्र मिट्टी का मकान है. इसमें किसी तरह उनका परिवार रहता है. वह भी बारिश में धंस गया. उन्होंने कहा कि उनका मकान धंसने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है