East Singhbhum News : केंद्र के अंशदान रोकने से अधूरा था भवन, राज्य सरकार ने पूरा कराया : रामदास

बहरागोड़ा. शिक्षा मंत्री ने नव निर्मित मॉडल स्कूल भवन का उद्घाटन किया

By ATUL PATHAK | June 12, 2025 12:10 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में नव निर्मित मॉडल स्कूल भवन का बुधवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 में राज्य में 89 मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू हुआ था. इसमें केंद्र सरकार का 60 प्रतिशत और राज्य सरकार का 40 प्रतिशत अंशदान था. केंद्र सरकार ने अंशदान देना बंद कर दिया. इससे मॉडल स्कूल भवन अधूरा रह गया. हेमंत सोरेन सरकार ने अधूरे भवन को पूरा करने का निर्णय लिया. राज्य में 20 मॉडल स्कूलों के भवन अपूर्ण हैं. इसे जल्द पूरा किया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम में 6 मॉडल स्कूल हैं. बहरागोड़ा में आज शुभारंभ हो रहा है. पटमदा में मॉडल स्कूल जल्द शुरू कर दिया जायेगा. बाकी चार मॉडल स्कूल को जल्द हैंडओवर लेकर शुरू किया जायेगा.

पेड़ के नीचे बैठक पढ़ रहे थे बच्चे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के विद्यार्थी पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर मैं पहुंचा. भवन निर्माण कर रही कंपनी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. विभाग ने स्कूल में आवश्यक सामग्री, बेंच-डेस्क, बिजली कनेक्शन, पंखा आदि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

बहाली प्रक्रिया चल रही, जल्द शिक्षकों की कमी दूर होगी

मंत्री ने कहा राज्य में शिक्षकों की कमी है. हेमंत सरकार ने शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द शिक्षकों की कमी दूर होगी. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सीबीएसई से पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई है. राज्य सरकार नेतरहाट के तर्ज पर चार विद्यालयों को प्रारंभ किया है.

हाई स्कूलों को प्लस टू बनाकर समस्या दूर करेंगे

मंत्री ने कहा कि डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने से समस्या आयी है. हाई स्कूलों को प्लस टू स्कूल में परिवर्तित कर समस्या का समाधान किया जायेगा. सरकार 10 माह की स्पेशल कोचिंग नि:शुल्क देगी. विद्यार्थी इंजीनियर व डॉक्टर बनें, यह सरकार की सोच है.

रामदास के शिक्षा मंत्री बनने से बदलाव आया : समीर मोहंती

समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. रामदास सोरेन के शिक्षा मंत्री बनने से शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन आ रहा है. इस मॉडल स्कूल आने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ से मॉडल स्कूल तक सड़क अत्यंत खराब स्थिति में है. बारिश के बाद सड़क का निर्माण होगा. मौके पर विद्यार्थियों ने अतिथि का स्वागत गीत गाकर किया.

भवन में 14 कमरे हैं : डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मनोज कुमार ने कहा कि मॉडल स्कूल भवन में 14 कमरे हैं. यहां 241 विद्यार्थी हैं. इनके लिए दो अनुबंध शिक्षक व डेपुटेशन पर चार शिक्षक पदस्थापित हैं. यहां अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है.

मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, विस सूत्री अध्यक्ष असित कुमार मिश्रा, गुरुचरण मांडी, जिला शिक्षा अधीक्षक मनीष कुमार, बहरागोड़ा के बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम मुंडा, बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के प्राचार्य गोपेश मिश्रा, चंदन सीट व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है