East Singhbhum News : डुमरिया में मगदा गौड़ समाज का महासम्मेलन, कहा-हर बच्चे को शिक्षा दें, गरीबी बाधक बनी तो समाज करेगा सहयोग

एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करने पर बल

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:12 AM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की पलाशबनी पंचायत स्थित नुदाइडीह फुटबॉल मैदान में सोमवार को मगदा गौड़ समाज का एक दिवसीय महासम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता परमेश्वर महाकुड़ ने की. यहां डुमरिया सहित आस-पास के मगदा गौड़ समाज के लोग शामिल हुए. मुख्य अतिथि बैंक कर्मी नीरज महाकुड़, विशिष्ट अतिथि राजेश गोप, देवाशीष गोप, बलराम गोप, मंजीतलाल गोप, सोनाराम महाकुड़, चित्तरंजन गोप व लखींद्र गोप उपस्थित थे.

सम्मेलन का शुभारंभ कुलदेवी मां समलेश्वरी की पूजा व अतिथियों को चंदन का टीका लगा और माला पहनाकर किया. डुमरिया प्रखंड में मगदा गौड़ समाज का पहला सम्मेलन था. यहां निर्णय लिया गया कि सभी एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करेंगे. समाज के हर बच्चा कम से कम इंटर तक पढ़ाई करेगा. इसमें गरीबी बाधक बनती है, तो संगठन मदद करेगा.

नशा से दूरी व जरूरतमंद को सरकारी लाभ दिलाने पर बल

सभी अतिथियों ने शिक्षा पर जोर दिया. हर विषम परिस्थिति में समाज जरूरतमंदों का सहयोग करेगा. तय हुआ कि समाज को हर हाल में नशा से दूर रखा जायेगा.अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. संगठित होकर समाज के जरूरतमंद लोगों को सरकारी लाभ दिलाने की पहल की जायेगी. मंच से सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे. महिला वक्ताओं को समाज की ओर से सम्मानित किया गया. मंच का संचालन आकाश गोप व कैलाश महाकुड़ ने किया. मौके पर संरक्षक परमेश्वर महाकुड़, गुरुचरण बोप, रंजीत गोप, कृष्ण गोप, सागर गोप, गीता कुमारी गोप, चम्पा गोप, रविवारी गोप सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है