जमशेदपुर के पास बोड़ाम में वज्रपात से 2 की मौत, खेत में काम के दौरान गिरा ठनका

Lightning in Bodam near Jamshedpur: जमशेदपुर से सटे पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात में शुक्रवाीर को 2 लोगों की मौत हो गयी. दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान मौसम बदला और बारिश शुरू हो गयी. वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में दोनों किसान आ गये और वहीं बेहोश होकर गिर गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

By Mithilesh Jha | September 26, 2025 4:19 PM

Lightning in Bodam near Jamshedpur| बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), प्रकाश मित्रा : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड शुक्रवार 26 सितंबर को वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में दोपहर 1:00 बजे के आसपास हुई. जिस समय घटना हुई, उस वक्त चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) गोभी के खेत में काम कर रहे थे.

Lightning in Bodam near Jamshedpur: खेत में काम के दौरान अचानक ठनका गिरा

इसी दौरान अचानक से मौसम बदल गया. तेज बारिश शुरू हो गयी. कुछ ही देर में ठनका गिरा और दोनों खेत में ही बेहोश होकर गिर गये. दोनों को खेत में गिरा देख परिवार के लोगों ने उठाकर बोड़ाम के चिरुडीह नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

गिरिडीह में बड़ा हादसा! ट्रक और पिकअप वैन के बीच टक्कर में 4 की मौत, कई घायल

Cyber Fraud: फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 44 लाख रुपये की ठगी, देवघर से धराया युवक

Road Accident: बहरागोड़ा में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर, मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

ऊंची उड़ान भरना चाहती है बगोदर की बिरहोर बेटी उपासी, बनना चाहती है आईएएस ऑफिसर