East Singhbhum News : भारी बारिश से सातगुड़ूम पुल डूबा झारखंड से बंगाल का संपर्क कटा

बारिश से सातगुड़ूम नदी उफना गयी, जिससे नरसिंहपुर घाटी पर बने सातगुड़ूम पुल बुधवार दोपहर को ही डूब गया

By ATUL PATHAK | June 20, 2025 12:05 AM

गालूडीह. तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से सातगुड़ूम नदी उफना गयी, जिससे नरसिंहपुर घाटी पर बने सातगुड़ूम पुल बुधवार दोपहर को ही डूब गया. पुल डूबने से झारखंड से बंगाल का संपर्क कट गया है. उक्त पुल झारखंड के गालूडीह से बंगाल के बांदवान होते हुए पुरुलिया जाने के मुख्य मार्ग पर नरसिंहपुर के पास स्थित है. गुरुवार सुबह पुल के दो फीट ऊपर से पानी बहने रहा था. पुल के दोनों ओर वाहनों का रेला लगा है. गुरुवार शाम तक पुल डूबा रहा. करीब 24 घंटे तक पुल के डूबे रहने से दोनों राज्यों का संपर्क कटा रहा.

झाटीझरना और डुमकाकोचा के लोग अधिक प्रभावित:

सातगुड़ूम पुल से सटा बाघुड़िया पंचायत का डुमकाकोचा गांव है. वहीं इस पुल को पार कर ही झाटीझरना पंचायत जाने का रास्ता है. दोनों जगहों के कई ग्रामीण पुल डूब जाने से परेशान रहे. हाट-बाजार नहीं जा सके. ग्रामीणों ने बताया कि गालूडीह से बांदवान तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सातगुड़ूम पुल काफी नीचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है