East singhbhum News : गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखा जाये

चाकुलिया: झाप्राशिसं की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, विधायक को ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:18 AM

चाकुलिया.चाकुलिया के पुरनापानी विवाह भवन परिसर में रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को हुई. बैठक में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. समस्या के समाधान को लेकर रणनीति भी तैयार की गयी. शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र विधायक समीर मोहंती को सौंपा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शामिल हुए. मांगों में मुख्य रूप से प्राथमिक स्तर से बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखना, बायोमीट्रिक उपस्थिति के लिए टैब को दुरुस्त करना, वर्ष 2015 जनवरी-फरवरी में नियुक्त शिक्षकों को जनवरी 2016 से वार्षिक वेतन वृद्धि देना, एमएसीपी का लाभ सरकारी कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को भी देना, 1993 प्रोन्नति नियमावली के अनुसार प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से वरीयता सूची तैयार कर सभी ग्रेडों में प्रोन्नति का लाभ देना, शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण का लाभ देना, शिक्षकों को सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करना, विधायक निधि से प्रखंड स्तरीय शिक्षक संघ भवन निर्माण करने की व्यवस्था करना तथा दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण को चालू करने की मांग शिक्षकों ने विधायक समीर मोहंती के समक्ष रखी. विधायक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए समाधान के प्रयास किये जायेंगे. मौके पर संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल, कोल्हान अध्यक्ष उत्तम दास, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, मनिंद्रनाथ पालित, जयंत घोष, मनिंद्रनाथ पाल, रविंद्र नाथ विश्वास, शक्तिपद दास, पुलिन बिहारी कुईला, सुधीर चंद्र मुर्मू, शैलेन नाथ महतो आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन जीतराय सोरेन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है