East Singhbhum News : कोकपाड़ा फ्लाइओवर पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

अचानक गड्ढा पड़ने से कार असंतुलित होकर साइड की दीवार से टकरायी

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:37 PM

धालभूमगढ़. कोकपाड़ा फ्लाइओवर पर रविवार की सुबह एक बार फिर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एनएचएआइ की एंबुलेंस से घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के बागुनहातु से कार(जेएच 05 एस 3377) से चार लोग बहरागोड़ा जा रहे थे. वाहन में लालटू सिंह (30), कल्पना सिंह (30), अनु सिंह (28) एवं चालक गोपाल नामाता (30) सवार थे. अचानक गड्ढा पड़ने से कार असंतुलित होकर साइड की दीवार से टकरा गयी. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलते ही टोल प्लाजा एंबुलेंस में सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

सड़क की मरम्मत करने व गड्ढे भरने की मांग

विदित हो कि कोकपाड़ा फ्लाइओवर के ऊपर कई माह से गड्ढा बना हुआ है. इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण वहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. दोपहिया व चारपहिया वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. एनएचएआइ को शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत करने व गड्ढा भरने की मांग पर आक्रोश जताया. बावजूद एनएचएआइ की लापरवाही के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. विदित हो कि कोकपाड़ा से गालूडीह के बीच कई जगह सड़क पर दरारें आ गयी हैं. एक-दो स्थानों पर मरम्मत के नाम पर लीपापोती की गयी. कोकपाड़ा फ्लाइओवर के ऊपर भी इसी प्रकार लीपापोती की गयी, लेकिन गड्ढे को नहीं भरा गया. इसके कारण अक्सर जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे वाहन चालकों व स्थानीय लोगों में एनएचएआइ के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है