East Singhbhum News : माटियाबांधी से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले में अबतक कार्रवाई नहीं, आक्रोश

माटियाबांधी से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले में अबतक कार्रवाई नहीं, आक्रोश

By ATUL PATHAK | April 22, 2025 11:57 PM

चाकुलिया. पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले में अबतक प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की है. यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है. नियमों को ताक पर रखकर माटियाबांधी पंचायत से बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाये गये हैं. इनमें अधिकतर जन्म प्रमाण पत्र एक समुदाय विशेष लोगों का है. 106 प्रमाण पत्र फर्जी चिह्नित किए गये हैं. इसके बावजूद न एफआईआर हुई, न कार्रवाई. चाकुलिया बीडीओ से लेकर घाटशिला एसडीओ से पूछने पर जांच चल रही है की बात कही जा रही है. इस मामले में दोषी सबके सामने है. इसके बावजूद कार्रवाई के बजाय जांच का आश्वासन दिया जा रहा.

विधायक के आग्रह के एक सप्ताह बाद भी जांच पूरी नहीं

उक्त मामला बीते 17 अप्रैल को प्रकाश में आया था. विधायक समीर मोहंती को अखबार के माध्यम से जानकारी मिली. उन्होंने उपायुक्त अनन्य मित्तल को फोन कर मामले की जांच करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. एक सप्ताह बाद भी धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पहले पंचायत सचिव पर हुआ संदेह, जांच की मांग पर स्थिति पलटीमामले में पहला संदेह माटियाबांधी पंचायत सचिव पर हुआ. इसका कारण था कि पंचायत सचिव जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के रजिस्ट्रार होते हैं. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की वेबसाइट खोलने पर सबसे पहले पंचायत सचिव के मोबाइल पर एक ओटीपी आती है. इसके बाद प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसे लेकर पंचायत सचिव सुनील महतो ने खुद ज्ञापन देकर जांच करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया.

उपायुक्त ने चार सदस्यीय जांच टीम बनायी

घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र ने पिछले दिनों कहा था कि 22 अप्रैल तक कार्रवाई धरातल पर दिखनी लगेगी. हालांकि, कार्रवाई नहीं हुई. इस बारे में उन्होंने कहा कि बीडीओ आरती मुंडा ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. इसमें जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रज्ञा केंद्र के जिला प्रमुख शामिल हैं. एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है