East Singhbhum News : केशरपुर को हराकर आइकॉनिक स्टार चैंपियन
घाटशिला. पहाड़ पूजा के अवसर पर हुलदबनी में फुटबॉल प्रतियोगिता
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी गांव के मैदान में शनिवार को लेदासाल पहाड़ पूजा के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच आइकॉनिक स्टार और अंडर 15 केशरपुर के बीच खेला गया. इसमें आइकॉनिक स्टार ने जीत हासिल की. आयोजन कमेटी ने विजेता टीम को 20 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं, तीसरे स्थान पर रही एसकेएम सोसायटी केडो की टीम को 7500 रुपये और चौथे स्थान पर रही जेएससी सरदारगोड़ा को 7500 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया.
छऊ नृत्य देखने उमड़ी भीड़देर रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मौके पर आयोजन कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थे. मौके बाहा रासा क्लब हलुदबनी के सदस्य शांखीलाल मुर्मू, राजेश महतो, मनोज गोप, धीमान महतो, राजेन मार्डी, खेलाराम मुर्मू, लाल मार्डी, ग्राम प्रधान दशरथ मार्डी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
लेदासाल पहाड़ पूजा आज, तैयारी पूरी
पींड्राबांदा से सटे सुखना पहाड़ के लेदासाल पहाड़ पूजा रविवार को होगी. यहां सबर पुजारी पूजा करेंगे. यहां इस वर्ष 216 वें साल में पूजा होगी. सुबह से शाम तक लोग पहाड़ की तलहटी पर पूजा कर बेहतर बारिश, अच्छी खेती और क्षेत्र की सुख-शांति और गांव को निरोग रखने की कामना करेंगे. यहां झारखंड और बंगाल के लोग पहाड़ पूजा करने आते हैं. लेदासाल पहाड़ पूजा पूरे अनुमंडल का पहला पहाड़ पूजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
