east singhbhum news: शंख ध्वनि में बालिका प्रथम व कल्याण महतो द्वितीय

बंगाल के बाउल संगीत व संताली आर्केस्ट्रा ने दर्शकों का मन मोहा

By DEVENDRA KUMAR | April 13, 2025 1:55 AM

पटमदा.

पटमदा के बनकुंचिया गांव में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट पटमदा प्रोजेक्ट के सहयोग से लोक संस्कृति उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बंगाल के बाउल संगीत एवं संथाली आर्केस्ट्रा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया. लोक संस्कृति उत्सव कार्यक्रम के दौरान शंख ध्वनि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बालिका दास, द्वितीय पुरस्कार कल्याणी महतो एवं तृतीय पुरस्कार निवेदिता महतो को दिया गया. महिलाओं के चेयर रेस में प्रथम रबनी महतो, द्वितीय अनिमा महतो एवं तृतीय पुरस्कार भारती महतो को दिया गया. स्वागत गीत रूपा बख्शी ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल से आयी राखी दास ने बाउल संगीत, कोलकाता से आयी टीम द्वारा बेले नृत्य, संताली आर्केस्ट्रा, पता नाच प्रस्तुत किया गया. मौके पर लोक संस्कृति कमेटी के सदस्यों के साथ साथ टैगोर सोसाइटी पटमदा के सभी कर्मी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन देवाशीष नाग ने किया. मौके पर टैगोर सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन भीष्म नाथ महतो, जिला पार्षद हंसेवर महतो, मुखिया गुरुचरण माझी, रूपा बख्शी, नंदलाल बक्शी, आनंद महतो, हरेश्वर महतो, श्यामल विश्वास, मधुसूदन महतो, सुजीत मोहंती, अरुण दास, कालीपदो संतरा, छात्र समेत काफी संख्या लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है