East Singhbhum news : शादी से 22 दिन पहले लड़की फरार, होने वाले दूल्हे को मिली धमकी

धालभूमगढ़ : लड़की के पिता ने थाने में लिखित सनहा दर्ज कराया, दोनों परिवार वालों ने शादी की पूरी तैयारी व खरीदारी कर ली है, होने वाले दूल्हे को फोन करने वाले युवक ने खुद को लड़की का प्रेमी बताया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:21 AM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से 22 दिन पहले लड़की दूसरे युवक के साथ फरार हो गयी. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में लिखित सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री की शादी 6 मार्च 2025 को बंगाल में तय थी. दोनों परिवार के लोगों ने शादी के लिए खरीदारी पूरी कर ली थी. इस बीच 15 फरवरी को लड़की घर से लापता हो गयी. मामले की छानबीन करने पर पता चला कि किसी ने लड़की के होने वाले दूल्हे को फोन कर शादी नहीं करने की धमकी दी. उसके साथ प्रेम संबंध होने की बात कही है. इसके बाद घर वालों ने लड़की की खोजबीन शुरू की. समाचार लिखे जाने तक लड़की का कोई पता नहीं चला है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमीर हमजा ने कहा कि लड़की के लापता होने की शिकायत मिली है. वह बालिग है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द उसे बरामद कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि शादी की पूरी तैयारी होने के बाद ऐसी घटना से परिवार वाले परेशान हैं. वे अपने स्तर से लड़की के बारे पता लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस भी अपने स्तर से पता लगाने में जुटी है. उक्त घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है