Ghatshila By Election: मतदान को लेकर तैयारी पूरी, DC-SSP ने खुद मैदान संभाला, सुरक्षा हाई अलर्ट पर

Ghatshila by election: घाटशिला उपचुनाव के लिए पूर्वी सिंहभूम प्रशासन पूरी तरह तैयार है. को-ऑपरेटिव कॉलेज से मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने सुरक्षा और मतदान के जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर से मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री के साथ अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया. वोटिंग सेंटर्स में जाने के लिए वाहनों की कतारें सुबह से ही कॉलेज परिसर के बाहर लगनी शुरू हो गई थीं.

उपायुक्त और एसएसपी ने की पूरे वोटिंग सामग्री की सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा

प्रस्थान से पहले उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने ऑपरेटिव कॉलेज परिसर पहुंचकर पूरे सिस्टम की जांच की. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग कक्षों में जाकर मतदान सामग्री के वितरण, वाहन आवंटन और सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की. मतदान कर्मियों से बातचीत के दौरान अधिकारियों ने उनसे हर काम जिम्मेदारी पूर्वक करने और समय से सारा काम करने के लिए निर्देश दिया.

Also Read: रामगढ़: दादी सास के तीनकर्म कार्यक्रम में जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने ली जान, 6 माह की बेटी अनाथ

मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर मतदाता सुरक्षित माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम सतर्क है.

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हुई है अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

वहीं, एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील और जोखिम वाले मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटिंग प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पूरे मतदान क्षेत्र में लगातार गश्त लगाएगी. प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों की निगरानी में वोटिंग की पूरी प्रक्रिया संचालित की जाएंगी. अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि 11 नवंबर को मतदान सुचारू, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न होगा.

Also Read: धनबाद में फायरिंग! खाद्यान्न व्यवसायी को लगी गोली, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >