घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता, पिछले चुनाव से 4,456 अधिक

Ghatshila Assembly ByPoll: घाटशिला विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके पहले जिला प्रशासन ने अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है. वर्ष 2024 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव की तुलना में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 4456 निर्वाचकों की संख्या बढ़कर 2,55,823 हो गयी है.

By Mithilesh Jha | September 29, 2025 5:38 PM

Ghatshila Assembly ByPoll| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : झारखंड के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा के लिए उपचुनाव की घोषणा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां करनी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि उप चुनाव में 2,55,823 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. 2024 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 4,456 अधिक मतदाताओं मतदाता सूची में शामिल किए गये हैं.

पुरुष से अधिक महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी

अंतिम निर्वाचक नामावली के अनुसार, जिले में 2,55,823 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जो दो सितंबर 2025 की प्रारंभिक सूची की तुलना में 4,456 अधिक हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,24,899 (1,585 अधिक, 1.29 प्रतिशत वृद्धि), महिला मतदाता 1,30,921 (2,871 अधिक, 2.24 प्रतिशत वृद्धि), तृतीय लिंग 03 (कोई परिवर्तन नहीं) शामिल हैं.

  • घाटशिला विधानसभा उप चुनाव 2025
  • कुल मतदाता : 2,55,823
  • पुरुष मतदाता : 1,24,899 (1,585 अधिक, 1.29 प्रतिशत वृद्धि)
  • महिला मतदाता : 1,30,921 (2,871 अधिक, 2.24 प्रतिशत वृद्धि)
  • थर्ड जेंडर वोटर : 03 (कोई परिवर्तन नहीं)
  • 18-19 वर्ष के मतदाता की संख्या में 21.57 प्रतिशत की वृद्धि
  • 16,178 हुई दिव्यांगों की संख्या, पहले से 87 अधिक

Ghatshila Assembly ByPoll: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने जारी की वोटर लिस्ट

विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत अंतिम निर्वाचक सूची का सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में प्रकाशन किया. उनके साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

25 सितंबर तक किया गया दावों और आपत्तियों का निपटारा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दो सितंबर को किया था. दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 17 सितंबर तक निर्धारित रही. दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर तक संपन्न हुआ, जिसके बाद सोमवार (29 सितंबर) को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया.

लोकतंत्र के प्रति युवाओं की बढ़ रही जागरूकता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि 18-19 आयु वर्ग के युवा नए मतदाताओं की बढ़ी हुई संख्या लोकतंत्र के प्रति युवाओं की जागरूकता और सहभागिता को दर्शाती है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं और सेवा मतदाताओं की सटीक पहचान एवं सूचीबद्धता चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है. अंतिम मतदाता सूची में नाम, पता एवं विवरण की जांच अवश्य करें, और यदि किसी प्रकार की त्रुटि मिले तो समय पर सुधार के लिए आवेदन करें. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

नाम जोड़ने, हटाने और शुद्धिकरण का ब्योरा

  • नए मतदाता नामांकन (फॉर्म-6) के लिए 5325 आवेदन प्राप्त हुए, 5171 स्वीकृत हुए.
  • नाम विलोपन (फॉर्म-7) के लिए 750 आवेदन आए, 715 स्वीकार हुए.
  • शुद्धिकरण-संशोधन के लिए (फॉर्म-8) के 3677 आवेदन आए, 3645 स्वीकृत.

निर्वाचक सूची में आयु एवं विशेष श्रेणियों के आंकड़े

  • विदेशी मतदाता : 01
  • दिव्यांगजन मतदाता : 2,735 (पहले से 87 अधिक, 3.29 प्रतिशत की वृद्धि)
  • सेवा मतदाता : 368 (पहले से आठ अधिक, 2.22 प्रतिशत की वृद्धि)
  • 18-19 वर्ष के मतदाता: 16,178 (2,870 की वृद्धि, 21.57 प्रतिशत की वृद्धि)
  • 85 वर्ष से अधिक के मतदाता : 629
  • लैंगिक अनुपात : 1048 (पहले 1038 था, 0.96 प्रतिशत का हुआ सुधार)
  • इपिक रेशियो : 63.84 (पहले 62.73 था, 1.77 प्रतिशत का हुआ सुधार)

30-40 वर्ष के सबसे ज्यादा मतदाता हैं घाटशिला में

आयु वर्गमतदाताओं की संख्या
18-19 वर्ष16,178
20-29 वर्ष61,378
30-39 वर्ष69,650
40-49 वर्ष45,732
50-59 वर्ष33,422
60-69 वर्ष20,158
70-79 वर्ष7,567
80-89 वर्ष1,545
90-99 वर्ष190
100+ वर्ष3
स्रोत : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड

इसे भी पढ़ें

Viral Video: रांची रेलवे स्टेशन पंडाल में बनी 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा गिरने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई

JMM विधायक दशरथ गागराई पर फर्जी सर्टिफिकेट का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश

बोकारो के ज्वेलरी दुकान पर शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

आज रांची में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी