East Singhbhum News : नमाज अदा कर शांति और भाईचारा का दिया संदेश

पटमदा व बोड़ाम में अकीदत से मनी बकरीद

By ATUL PATHAK | June 7, 2025 11:57 PM

पटमदा.

कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा की नमाज शनिवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक स्थित मस्जिद में सुबह 7.30 बजे पढ़ी गई. इसमें मुख्य रूप से शेख यूनुस, शेख मैनुल, खादिम अंसारी, राहुल अंसारी, मो साजिद खान, शेख मफीज, मो महमूद, शेख नवाज, मो नाजिर, शेख रहीम, शेख साजिद, शेख शमीम, शेख गुलजार एवं शेख ऐनुल समेत काफी संख्या में नमाजी मौजूद थे. नमाज अदा करने के पश्चात मस्जिद से निकले मुस्लिम भाइयों ने पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बकरीद की बधाई दी. शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न कराने के लिए बेलटांड़ बाजार में पुलिस मुस्तैद रही. इसके अलावा कमलपुर थाना क्षेत्र के कुमीर, दांदूडीह एवं बोड़ाम थाना क्षेत्र के रसिकनगर एवं पोखरिया में भी नमाज अदा की गयी. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है