East Singhbhum News : गाजन उत्सव का समापन, जीभ में कील घोंप दिखायी हठभक्ति

बरसोल के जांझिया गांव स्थित शिव मंदिर में सात दिवसीय गाजन पर्व का समापन शुक्रवार को हुआ

By ATUL PATHAK | June 7, 2025 12:17 AM

बरसोल. बरसोल के जांझिया गांव स्थित शिव मंदिर में सात दिवसीय गाजन पर्व का समापन शुक्रवार को हुआ. इस अवसर पर दोपहर को भोक्ताओं ने एनएच किनारे तालाब में स्नान किया. पुजारी सौरभ मिश्रा के साथ पूजा की. इसके बाद मंदिर प्रांगण तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान कई भोक्ताओं ने जीभ में कील घोंप कर, कमर में रड घुसाकर और अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव के प्रति आस्था दिखायी. गाजन कमेटी के मुताबिक, उक्त शिव मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. यहां आस-पास के ग्रामीण पूजा करने आते हैं. मौके पर मेला भी लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है