East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में सर्वर डाउन रहने से खाद्यान्न वितरण बाधित, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल रहा राशन

नेटवर्क के कारण इ-केवाइसी में हो रही परेशानी, देरी के कारण डीलर व लाभुकों में हो रहा टकराव

By AVINASH JHA | March 25, 2025 11:52 PM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड में आधार सर्वर डाउन रहने से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण इ-केवाईसी के साथ खाद्यान्न वितरण कार्य भी बाधित हो रहा है. दुकानदारों ने बताया कि कार्डधारी को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. कई बार अंगूठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न की डिलीवरी नहीं हो पाती है. इ-पोस मशीन लेकर इधर-उधर घूमना पड़ता है. सर्वर डाउन रहने के कारण इ-केवाईसी का काम भी धीमी गति से हो रहा है. विलंब होने के कारण दुकानों में कार्डधारियों की भीड़ हो जाती है और आये दिन दुकानदारों के साथ कहा-सुनी व हंगामा की स्थिति पैदा हो रही है.

एमओ को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत करायेगा एसोसिएशन

नरसिंहगढ़ के दुकानदार टेकचंद मित्तल और नूतनगढ़ के अश्विनी सीट ने बताया कि 9 मार्च से खाद्यान्न वितरण का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही इ-केवाईसी और धोती-साड़ी वितरण भी किया जा रहा है, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण कार्डधारियों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. कई बार इ-पोस मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है. सरकार का निर्देश है कि हर हाल में 60% खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए, लेकिन सर्वर डाउन रहने से इ-पोस मशीन से काम होने में काफी विलंब हो रहा है, जिसके कारण समय पर राशन वितरण करना कठिन हो रहा है.

इस संबंध में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर स्थिति में सुधार या वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की जाएगी. कई कार्डधारियों ने भी कहा कि सर्वर डाउन रहने के कारण कामकाज छोड़कर घंटों दुकान में खड़ा रहना पड़ता है, जिससे उनके रोज़ी-रोज़गार में भी नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है