East singhbhum news: भाजपा कार्यकर्ता के घर देर रात लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

पटमदा. मुचीडीह गांव निवासी हैं पद्मलोचन महतो, थाना में की शिकायत

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 13, 2025 11:37 PM

पटमदा. बोड़ाम थाना क्षेत्र के मुचीडीह गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता पद्मलोचन महतो के फूस के मकान पर गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगायी थी. जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गये, पर उनका मकान जलकर खाक हो गया. इस मामले में उन्होंने भाजपा के बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी के साथ 11 अप्रैल की शाम बोड़ाम थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत करते हुए जांच करने व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पद्मलोचन ने जान मारने की नीयत से पेट्रोल डाल कर आग लगाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि घर के बाहर आंगन में मौजूद फूस की छावनी वाला चबूतरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. उन्होंने बताया कि नींद से जागने के बाद कमरे से बाहर निकले, तो पेट्रोल की गंध आने लगी, देखा तो छत की मोटी-मोटी लकड़ियां जलती मिलीं.

घटना की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पद्मलोचन के मुताबिक उसका किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं है. इसके बावजूद रात के अंधेरे में ऐसी घटना क्यों और कैसे हुई, जांच की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है