East Singhbhum News : महुलिया लैंपस पहुंचा 10 क्विंटल धान बीज, किसानों को 50% अनुदान पर मिलेगा

किसानों से प्रतिकिलो मात्र 19.50 रुपये लिया जायेगा

By ATUL PATHAK | June 15, 2025 11:28 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस में धान की खेती के लिए उन्नत किस्म के धान बीज पहुंच गया है. महुलिया लैंपस के कर्मचारी ने बताया कि लैंपस में 10 क्विंटल एमटीयू-7029 सुवर्णा किस्म के धान के बीज उपलब्ध हैं. यह किसानों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा. किसानों से प्रति किलो का मूल्य मात्र 19.50 रुपये लिया जायेगा, जबकि खुले बाजार में इस बीज का 50 रुपये किलो से अधिक है. एक पैकेट में 25 किलो धान बीज है. बताया गया कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार कार्ड, खतियान और मोबाइल नंबर के साथ लैंपस में उपस्थित होना अनिवार्य है. जानकारी के अभाव में शनिवार को सिर्फ एक किसान ने लैंपस से दो बोरी धान बीज खरीदा है. सरकार की इस पहल से छोटे और मध्यम किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे.

दारीसाई अनुसंधान केंद्र में प्रमाणित और आधार धान बीज उपलब्ध

दारीसाई क्षेत्रीय कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ देवाशीष महतो ने बताया कि दारीसाई केंद्र में भी धान के कई किस्मों के आधार और प्रमाणित बीज उपलब्ध हैं. इसमें एमटीयू 7029 (सुवर्णा) प्रमाणित बीज है, जो किसानों को प्रति किलो 37 रुपये की दर दी जायेगी. वहीं बिरसा विकास धान-203 और आइआर-64 के आधार बीज उपलब्ध हैं, जो किसानों को प्रति किलो 44 रुपये की दर से मिलेगी. सौ क्विंटल बीज उपलब्ध है. किसान यहां से ले सकते हैं. इस बीज की गारंटी होगी. फसल का उत्पादन बेहतर होगा.

कौन धान बीज कितने दिनों में होगा तैयार

धान बीज

अवधि

किस जमीन में लगेगा

एमटीयू 7029 140 दिन निचली जमीनबिरसा विकास धान- 203 120 दिन मध्यम जमीनआइआर-64 120 दिन मध्यम जमीनएमटीयू 1010- 120 दिन मध्यम जमीनललाट 120 दिन मध्यम जमीनबिरसा विकास धान- 109 दिन मध्यम जमीनबिरसा विकास धान- 110 दिन मध्यम जमीनबिरसा विकास धान- 111 दिन मध्यम जमीनसहभागी 120 दिन मध्यम जमीनसीआर धान-320 120 दिन मध्यम जमीन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है