East Singhbhum News : बहरागोड़ा में बकरी के लिए पत्ता तोड़ने गये युवकों को हाथी ने पटका, एक की मौत, दो घायल

बामडोल-गोहालडीह में सोमवार दोपहर की घटना, घरों में दुबके लोग, वन विभाग ने परिजन को 50 हजार रुपये दिये, बाकी 3.50 लाख मुआवजा बाद में मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:17 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बामडोल- गोहालडीह में बकरी के खाने के लिए पत्ता तोड़ने गये तीन युवकों को हाथी ने उठाकर पटक दिया. घटना में एक युवक मंगलू नायक (30) की मौत हो गयी, जबकि बामडोल निवासी अशोक महाकुड़ (47) और बादल देहुरी (44) घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल अशोक को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, बादल देहुरी (44) को आंशिक चोट पहुंची है. घटना सोमवार की दोपहर की है. सूचना पाकर पुलिस पहुंची.

झाड़ियों से एक हाथी अचानक आ गया : अशोक महाकुड़

घायल अशोक महाकुड़ ने कहा कि बकरी के चारा के लिए पत्ता लाने कई लोग गये थे. इस दौरान झाड़ियों से निकलकर अचानक एक हाथी सामने आ गया. हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया. झाड़ी में गिरने के कारण हाथी नहीं देख सका. उसकी जान बच गयी. परिजनों ने बताया कि उसके साथ गये बादल देहुरी को गंभीर चोट पहुंची है. वहीं, मंगलू नायक की मौत हो गयी.

हाथी को भगाने में जुटी वन विभाग की टीम, आश्रित को मुआवजा दिया

सूचना पाकर वन विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और घटनास्थल पर पहुंची. सीएचसी में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वहीं, क्यूआरटी को हाथी को भगाने के लिए कहा गया. वन विभाग की टीम मृतक मंगलू नायक के परिजन से मिली. विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा ने मृतक की धर्मपत्नी को तत्काल 50,000 नकद राशि दी. विभाग ने आश्वासन दिया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष मुआवजा राशि का भुगतान होगा. ज्ञात हो कि हाथी के हमले से मरने वाले के आश्रित को चार लाख मुआवजा देने का प्रावधान है.

दहशत में पाथरी पंचायत के लोग

ग्रामीणों ने कहा कि घटना के बाद काफी देर तक हाथी झाड़ियों के पास खड़ा रहा. इसके कारण शव उठाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद से पाथरी पंचायत के लोग दहशत में हैं. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों से जान-माल की रक्षा के लिए पहल हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है