Seraikela Kharsawan News : बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर शिक्षिका का वेतन रोकने का निर्देश

सरायकेला-खरसावां के डीएसइ सह डीइओ कैलाश मिश्रा ने सोमवार को खरसावां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा का औचक निरीक्षण किया.

By AKASH | July 7, 2025 11:44 PM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां के डीएसइ सह डीइओ कैलाश मिश्रा ने सोमवार को खरसावां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, अटेंडेंस रजिस्टर, मध्याह्न भोजन संचालन, आधारभूत संरचनात्मक सुविधाओं और शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की. डीइओ ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षिका ज्योत्स्ना बेहरा को बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित पाया. इस पर एक्शन लेते हुए डीइओ ने उसके वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कैलाश मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं की कम उपस्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. इसे लेकर उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार लाएं. स्कूल में अनुशासन बनाये रखें : डीइओ कैलाश मिश्रा ने क्लास रूम में जाकर स्टूडेंट्स से बात कर शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता की स्थिति का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को परिसर एवं उसके आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षकों को विभागीय मानकों के अनुरूप काम करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय में अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण बनाये रखने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है