East Singhbhum News : ओल्ड पेंशन स्कीम व शिक्षकों के प्रमोशन पर निर्णय जल्द : कुलपति

कोल्हान विवि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति से मुलाकात की

By AVINASH JHA | March 28, 2025 12:11 AM

घाटशिला. कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कुलपति अंजिला गुप्ता से मुलाकात की. शिक्षकों से जुड़ीं कई लंबित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया. संघ ने पहले से दिये आवेदनों की जानकारी कुलपति को दी. कुछ मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. कुलपति ने आश्वासन दिया कि आगामी सिंडिकेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम को प्राथमिकता दी जायेगी. शिक्षकों के प्रमोशन से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात कही. संघ ने शिक्षकों के पीएफ अकाउंट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा शिक्षकों के लिए सामान्य पीएफ खाता होने के कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है. भविष्य में भी समस्याएं आ सकती हैं. इसपर जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है.कुलपति ने कहा कि यदि संघ इस संबंध में लिखित प्रस्ताव देता है, तो वे शीघ्र सरकार के पास भेजेंगी. इसके अलावा संघ ने विवि स्तर पर वेलफेयर फंड और सामूहिक बीमा योजना की मांग रखी. कुलपति ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर टाकू महासचिव प्रो इंदल पासवान और जोनल सचिव डॉ विनय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

केयू : वीसी ने प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने गुरुवार को प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन में वित्त विभाग, पेंशन सेल, रजिस्ट्रार व डिप्टी रजिस्ट्रार, वित्तीय परामर्श दात्रि, सीसीडीसी, डीएसडब्लू, प्रॉक्टर कार्यालय, जेनरल सेक्शन, डीआर टू कार्यालय, वोकेशनल सेल, स्पोर्ट्स ऑफिस, रुसा सेल, एनएसएस कार्यालय की स्थिति को देखा. वहां पदाधिकारियों से काम कैसे काम चल रहा की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्धारित टाइम के साथ विभाग में अपनी उपस्थिति को दर्ज करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है