चोइरा में कटिंग कर रखे गये 45 लाख के सरिया जब्त
धालभूमगढ़ पुलिस व टाटा स्टील सिक्योरिटी टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी
धालभूमगढ़.
मोहलीशोल के चोइरा बस स्टैंड के पास गुरुवार को धालभूमगढ़ पुलिस व टाटा स्टील सिक्योरिटी विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से ट्रकों से कटिंग कर रखे गये सरिया जब्त किया. पुलिस ने ट्रकों से कटिंग कर एनएच किनारे रखे सरिया के साथ ट्रेलर पर लदे हुए सरिया भी जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमीर हमजा ने बताया कि भारी मात्रा में सरिया जब्त किया गया है. जब्त सरिया का वजन एवं मूल्यांकन किया जा रहा है. टाटा स्टील सिक्योरिटी विभाग की लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.ट्रकों से सरिया उतार कर बहरागोड़ा व घाटशिला के लोकल बाजार में बेचा जा रहा था : टाटा स्टील
टाटा स्टील सिक्योरिटी सर्विसेज के हेड गिरीश कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में टाटा के सरिया की बिक्री कम होने के कारण इसकी गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही थी. इसी क्रम में पता चला कि मोहलीशोल में ट्रकों से अवैध रूप से सरिया उतारा जाता है और लोकल बाजार में बेच दिया जाता है. पता चला कि पिकअप वैन(जेएच 05 एएम/ 8408) से कटिंग माल लोकल बाजार में भेजा जाता है. ट्रकों से उतरा गया सरिया बहरागोड़ा से लेकर घाटशिला तक के बाजारों में बेचा जाता है. टाटा स्टील की सिक्योरिटी विभाग ने पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि 25, 16, 12 एवं 8 एमएम की सरिया के अलावा राउंड बिलेट भी जब्त हुए हैं. पूरे माल की कीमत लगभग 45 लाख बतायी गयी.पेड़ में जंजीर बांध सरिया फंसा कर खींच कर उतारा जाता था
सूत्रों के अनुसार, मोहलीशोल के चोइरा बस स्टैंड के पास एक स्क्रैप टाल में कई वर्षों से भारी मात्रा में ट्रकों से विभिन्न तरह के सामान लोहे आदि कटिंग कर चोर बाजार में बेचे जाने का कारोबार चलता है. ट्रकों एवं ट्रेलरों से सरिया उतारने का तरीका भी अजीब था. एक पेड़ में जंजीर बांध कर उसमें सरिया को फंसा कर ट्रक से खींच कर उतारा जाता था. इस संबंध में कई बार पुलिस ने छापेमारी कर टाल संचालकों को जेल भी भेजा है. इसके बावजूद भी यह गोरख धंधा चोरी छिपे चलाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
