East Singhbhum News : पत्नी की हत्या कर फांसी का रूप देने का आरोप, पति गिरफ्तार

डुमरिया के रानीझरना की घटना.

By AKASH | June 28, 2025 11:51 PM

डुमरिया.

डुमरिया के रानीझरना टोला में नशे में धुत घासिया सबर पर पत्नी सुगी सबर (19) की हत्या कर फांसी का रूप देने के लिए लटकाने का आरोप लगा है. घटना गुरुवार शाम की है. शुक्रवार की शाम गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. डुमरिया पुलिस ने सुगी सबर की लाश को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घासिया सबर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच में जुट गयी. घटना गुरुवार को होने के बावजूद पुलिस को सूचित नहीं करना साजिश को इंगित करता है. जानकारी के अनुसार, घासिया सबर नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. इस दौरान लोहे की सामग्री से पत्नी के सिर पर पीछे वार कर दिया. सुगी सबर की मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद घासिया सबर ने साड़ी का फंदा बनाकर घर के अंदर पत्नी को टांग दिया. बाहर से कुंडी लगाकर चला गया. डेढ़ साल की बेटी मां के लिए रोने लगी, तब परिजनों ने घर की कुंडी खोली. सुगी सबर को कपड़े के सहारे झूलता पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है