East Singhbhum News : कर्नाटक में 48 लाख की ठगी कर फरार आरोपी बहरागोड़ा से गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पहुंची कर्नाटक पुलिस ने साकरा गांव से पकड़ा, बीमार व्यवसायी का केयर टेकर का काम करता था अमित, व्यवसायी के बैंक खाते से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर किये
बहरागोड़ा. कर्नाटक में केयर टेकर (देखभाल करने) का काम करते हुए 48 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को आरोपी अमित मिश्रा को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के साकरा गांव से पकड़ कर अपने साथ ले गयी. इस संबंध में बेंगलुरु के तिलक नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बहरागोड़ा थाना को लिखित सूचना दी है. उन्होंने बताया कि अमित मिश्रा के विरुद्ध कांड संख्या 75/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में वह फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, कर्नाटक में दर्शन एली बेकार कंपनी की रुकनम्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. रुकनम्मा के पति एस नागराज की तबीयत खराब थी. ऐसे में अमित मिश्रा केयर टेकर के रूप में कार्य कर रहा था. इस दौरान अमित मिश्रा ने उनके बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करते हुए लगभग 48 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. उसके बाद वह काम छोड़कर बहरागोड़ा आ गया. बहरागोड़ा के साकरा गांव में रह रहा था. कर्नाटक पुलिस को भनक मिली, तो बहरागोड़ा पहुंची. अमित मिश्रा को अपने साथ कर्नाटक ले गयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
