East Singhbhum News : एलआइसी में छह लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

दूसरे की पॉलिसी को अन्य शाखा में स्थानांतरित कर ठगी की

By AVINASH JHA | March 14, 2025 12:27 AM

घाटशिला. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसीआइ) से जुड़ी धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को घाटशिला थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एलआइसी की घाटशिला शाखा के पूर्व प्रबंधक मनी शंकर प्रसाद ने लिखित शिकायत की थी. इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी राकेश कुमार सिंह ने एलआइसी पॉलिसी धारक मुकेश कुमार की सहमति के बिना उसकी पॉलिसी को जुगसलाई से घाटशिला शाखा में स्थानांतरित करवा दिया. इसके बाद फर्जी हस्ताक्षर कर 6 लाख रुपये का ऋण लिया. 3- 4 दिनों में इस राशि का गबन कर लिया. इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेजों का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बिरसानगर में हार्डवेयर का व्यवसाय कर रहा था आरोपी

पुलिस को बीते 12 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बिरसानगर (जमशेदपुर) में हार्डवेयर का व्यवसाय कर रहा है. इसके बाद बिरसानगर पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा गया. आरोपी राकेश कुमार सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है