पटमदा. भारत सरकार की महत्वाकांक्षा योजना ‘विकसित भारत रोजगार व आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण) योजना’ के तहत ग्रामीण, किसान व श्रमिकों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को और अधिक पारदर्शी बनाने के साथ ही विकसित भारत संकल्प को मजबूत करने के लिए वीबीजीरामजी एक्ट कानून पारित किया गया है. इस योजना से गांव के मजदूरों, किसानों व अंतिम व्यक्ति को 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी मिलेगी. सांसद ने कहा कि अब 100 दिनों के बदले 125 दिनों का कार्य सुनिश्चित किया गया है. सांसद ने कहा कि इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को सशक्त बनाना, गरीबी दूर करना और गांवों को आत्मनिर्भर बनाना है. गांव की विकास योजनाएं अब ग्राम पंचायत स्वयं बनायेंगी. प्रमुख गतिविधियों जैसे जल सुरक्षा, ग्रामीण अवधारणा, आजीविका पर विस्तार से जानकारी दी गयी.
मौके पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुचीराम बाउरी ने भी किसानों व मजदूरों को योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, शरत सिंह सरदार, शिवचरण सिंह, महाबीर महतो, मंटु चरण दत्त, सनातन दास, दीपक महतो, भीम महतो, सरला महतो, स्नेहाशिस दत्त व प्रबोद महतो उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
