डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड की खैरखनी पंचायत स्थित कासमार गांव में विवादित खनन क्षेत्र से आशीष अग्रवाल ने शनिवार को फिर खनन कार्य शुरू किया. इसकी सूचना मिलते ही कासमार के हरिपुर टोला के दर्जनों महिलाओं ने जाकर खनन कार्य रोकवा दिया. महिलाओं का आरोप है कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी. बिना वरीय पदाधिकारियों की जांच के जबरन खनन कार्य शुरू कर दिया गया. यह आपसी विवाद को बढ़ावा व माहौल बिगाड़ने की साजिश है. ग्रामीणों ने सीओ व उपायुक्त से शिकायत कर जानकारी दी कि यहां गलत ढंग से खनन के लिए लीज दी गयी है. यहां से गांव की दूरी दो सौ मीटर से कम है. बगल में नदी है. खोदी ीये मिट्टी को नदी में डाला जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, विरोध के बाद भी कुछ पदाधिकारियों से मिलकर आशीष अग्रवाल ने फिर से खनन शुरू किया कर दिया. सीओ से शिकायत की गयी थी. वे स्थल तक जांच करने भी नहीं आये. आज ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, तो समझाने आ गये. ऐसा लग रहा है ग्रामीणों की शिकायत का कोई अहमियत स्थानीय प्रशासन के सामने नहीं है. ग्रामीणों पर दबाव दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय जांच की जाये. अगर लीज सही ढंग से दी गयी है, तो खनन का हमलोग विरोध नहीं करेंगे. जब तक उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी, तब तक खनन करने नहीं देंगे.आशीष अग्रवाल को कासमार के पास शंख नदी में डाली गयी मिट्टी को हटाने का निर्देश दिया गया है. वहां गलत ढंग से मिट्टी डाली गयी है. जहां तक खनन कार्य को रोकने की बात है, उसे हम नहीं रोक सकते. वह कार्य खनन विभाग का है. लीज देते वक्त मानकों का पालन किया गया कि नहीं, यह मापी करने के बाद पता चलेगा. –पवन कुमार
, सीओ, डुमरियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
