East Singhbhum News : अब ग्रामीणों को 125 दिन मिलेगा रोजगार : सांसद

बहरागोड़ा : लाउडोंका गांव में आजीविका मिशन के तहत विशेष अभियान, सांसद ने कहा

बरसोल.

बहरागोड़ा प्रखंड के लाउडोंका गांव में विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन के तहत विशेष अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए. ]मौके पर सांसद ने कहा कि इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को सशक्त बनाना, गरीबी दूर करना और गांवों को आत्मनिर्भर बनाना है. इस मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को अब 100 की जगह 125 दिन का रोजगार मिलेगा. गांव की विकास योजनाएं अब ग्राम पंचायत स्वयं बनायेंगी. प्रमुख गतिविधियों जैसे जल सुरक्षा, ग्रामीण अवधारणा, आजीविका पर विस्तार से जानकारी दी गयी.

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साहू ने कहा कि यह योजना मनरेगा का ही बदला हुआ स्वरूप है. मनरेगा में 100 दिनों के रोजगार कि गारंटी होती थी, पर इसमें 125 दिनों की रोजगार की गारंटी कर दी गयी है. इस योजना के तहत काम की गारंटी, बेहतर आमदनी, सुरक्षित व्यवस्था मिलने की गारंटी सुनिश्चित की गयी है.मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, चंदन सीट, पिकलू घोष, तापस बारीक, देबू माहिती, अक्षय महतो, जयदेव पात्र, कमल महतो, अमल महतो, सरोज महतो, अनूप महतो, सपन महतो, नीलेश महतो, प्रकाश महतो, विकास महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >