बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सियालबिंधा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखींदर बेसरा के साथ मारपीट, जाति सूचक शब्द के प्रयोग और पेड़ से बांधने के आरोप में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस संबंध में प्रधानाचार्य की शिकायत पर बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 5/26 धारा 115/2,352/351/2/3/5बी एनएस सेक्शन3/01/आर/एसटी एससी एक्ट1989के तहत माणिक बेरा, संजय बेरा, नंदलाल बेरा, विनोद बेरा और नारायण बेरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया जाता है कि विद्यालय में सरस्वती पूजा की गयी. अपरिहार्य कारणों से पूजा प्रारंभ करने में थोड़ा विलंब हुआ. इससे नाराज उक्त पांच युवक प्रधानाचार्य से उलझ गये. पहले जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गलौज की. उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गयी. स्कूल परिसर में नीम के पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बहरागोड़ा पुलिस को दी. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने उन्हें मुक्त कराया. उक्त घटना को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक भी दुखी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
