East Singhbhum News : महुलिया लैंपस का गोदाम फुल, धान खरीद बंद

लैंपस में अबतक 3500 क्विंटल धान खरीद हुई

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित महुलिया लैंपस में अबतक 3,500 क्विंटल धान खरीदी हुई है. वहीं, चावल मिल ने मात्र 800 क्विंटल धान उठाव किया है. इसके कारण गोदाम फुल है. लैंपस में धान खरीदी बंद है. किसान परेशान हैं. लैंपस कर्मियों ने बताया कि महुलिया लैंपस का एग्रीमेंट घाटशिला के काशिदा स्थित राइस मिल से हुआ है. मिल संचालक ने अब तक दो बार में 800 क्विंटल धान का उठाव किया है. लैंपस का गोदाम भर गया है. धान खरीदी मजबूरी में बंद करनी पड़ी है.

लैंपस में 660 किसान पंजीकृत अबतक 69 ने बेचा

महुलिया लैंपस में कुल 660 किसान पंजीकृत हैं. अब तक 69 किसानों से 3500 क्विंटल धान खरीदी की गयी. सभी किसानों का पूरा भुगतान कर दिया गया है. लैंपस में राज्य सरकार किसानों से बोनस समेत प्रति क्विंटल 2450 रुपये की दर से धान खरीदी कर रही है. वहीं, खुले बाजार में 15 से 16 प्रति क्विंटल धान का दाम है. ऐसे में किसान लैंपस में ही धान बेचना चाहते हैं. राज्य सरकार की भी यहीं मंशा है कि किसानों को धान का वाजिब समर्थन मूल्य मिले. लैंपसों में राज्य सरकार 31 मार्च तक धान खरीदी जारी रखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >