शुक्रवार की सुबह से शाम तक स्कूल में बैठे रहे बच्चे, शनिवार को पूजा की गयी
संवाददाता, गालूडीह
एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित सुकलाड़ा मध्य विद्यालय में शुक्रवार की शाम तक सरस्वती पूजा नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. बच्चे सुबह से शाम तक सरस्वती पूजा के इंतजार में स्कूल परिसर में बैठे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक हैं. वे कभी भी समय पर उपस्थित नहीं होते हैं. शिक्षकों में बच्चों को पढ़ाने के प्रति रुचि नहीं है. इसे लेकर शनिवार को ग्राम प्रधान प्रभाकर महतो की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. ग्राम सभा में स्कूल प्रबंधन समिति ने तीनों शिक्षकों को बुलाया. बैठक में काफी देर तक हंगामा हुआ. शिक्षकों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. इसके बाद स्कूल में सरस्वती पूजा की गयी. इसके बाद मामला शांत हुआ.
मौके पर ग्राम प्रधान प्रभाकर महतो, रंजीत महतो, चित्तरंजन महतो, ललित महतो, विश्वनाथ महतो, उपेन कर्मकार, सुबोध महतो, बीरेंद्र नाथ महतो, गुरुचरण कालिंदी, हरिपद कर्मकार, रिंकू लाल महतो, प्राण कृष्ण महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
