बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पूर्वांचल क्षेत्र में बीते दिनों आयी आंधी-बारिश से गरमा धान की फसल नष्ट हो गयी है. शनिवार को किसानों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह और सीओ अभय कुमार झा से मुआवजा की मांग की. डॉ गोस्वामी ने सीओ से किसानों को क्षति फसल का मूल्यांकन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिला की दो सदस्यीय टीम पूर्वांचल का दौरा करेगी. फसल नुकसान के मुआवजा के लिए प्रखंड कार्यालय में फॉर्म का वितरण हुआ है. किसान अपने खेतों की फोटोग्राफी कर नुकसान हुई फसल का विवरण मंगलवार तक अंचल कार्यालय में जमा करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता किसानों का फॉर्म भरवाकर अंचल अधिकारी को देंगे. डॉ गोस्वामी ने सीओ से आग्रह किया कि एक सप्ताह के अंदर फसल का नुकसान और आंधी से क्षतिग्रस्त हुए घरों का आकलन कर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें. इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष विभाष दास, बाप्तु साव, गौरी शंकर दास, गौरव पुष्टि, राज कुमार कर, नवनी धर प्रधान, मोतीलाल प्रधान, पीयूष प्रधान, निर्मल मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे. डॉ गोस्वामी ने किसानों को आश्वस्त किया कि वे किसानों का मुआवजा जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे.