बहरागोड़ा. एनएच 6 पर आरवीआइ के स्कूल वैन व बाइक में टक्कर
Advertisement
तीन विद्यार्थी समेत पांच घायल
बहरागोड़ा. एनएच 6 पर आरवीआइ के स्कूल वैन व बाइक में टक्कर बाइक चालक गंभीर एमजीएम रेफर स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे विद्यार्थी पुलिस ने बाइक और स्कूल वैन को जब्त किया बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की माटियाल गांव के पास एनएच 6 पर बुधवार को स्कूल वैन (जेएच05एटी […]
बाइक चालक गंभीर एमजीएम रेफर
स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे विद्यार्थी
पुलिस ने बाइक और स्कूल वैन को जब्त किया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की माटियाल गांव के पास एनएच 6 पर बुधवार को स्कूल वैन (जेएच05एटी 9251) और बाइक (जेएच05एके 4576) में सीधी टक्कर हो गयी.स्कूल वैन में रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंगलिश स्कूल के आठ बच्चे खंडामौदा घर वापस जा रहे थे. इस दुर्घटना में कक्षा दो की छात्रा वर्षा बेरा, कक्षा चार के छात्र अभिषेक माइती व सोहन सेनापति जख्मी हो गए.
जबकि बाइक चालक मानुषमुडि़या पंचायत के धानघोरी निवासी सुराई किस्कू और उसके रिश्तेदार मंगल सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. बाइक चालक सुराई किस्कू की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक और स्कूल वैन को जब्त कर लिया. जख्मी मंगल सोरेन और विद्यार्थियों का इलाज षाड़ंगी क्लिनिक में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार आरवीआइ स्कूल से सरस्वती पूजा कर बच्चे वैन पर सवार होकर खंडामौदा घर वापस जा रहे थे. बाइक पर सवार लोग नेडरागम्हरिया से अपने घर धानघोरी जा रहे थे.
इसी बीच एनएच पर दोनों की सीधी टक्कर हो गयी. स्कूल वैन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वैन पर सवार अन्य बच्चे घर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement