धालभूमगढ़. खरस्वती नदी पुल व चिरुगोड़ा गेट के बीच शव मिला
Advertisement
युवक की हत्या कर फेंका
धालभूमगढ़. खरस्वती नदी पुल व चिरुगोड़ा गेट के बीच शव मिला धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने शनिवार को डाउन लाइन खरस्वती नदी पुल और चिरुगोड़ा गेट के बीच खंभा संख्या 207/18 के पास युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया. युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव झाड़ियों में फेंक दिया है. मृतक की […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ पुलिस ने शनिवार को डाउन लाइन खरस्वती नदी पुल और चिरुगोड़ा गेट के बीच खंभा संख्या 207/18 के पास युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया. युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव झाड़ियों में फेंक दिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों से युवक के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. युवक का चेहरा खून से लथपथ है. उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मृतक के गले में लाल रंग का कपड़ा बंधा था
युवक के गले में लाल रंग का कपड़ा बंधा है. वह मेरून रंग का बरमुंडा और सफेद मोजा पहने हुए है. शव के बगल में लाल रंग का जूता पड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की दूसरे जगह पर हत्या कर शव धालभूमगढ़ रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया है. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए शव को झाड़ी में फेंका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement