मऊभंडार की बी ब्लॉक में पीसीसी निर्माणपर ग्रामीणों का प्रदर्शन
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की पूर्वी मऊभंडार पंचायत की बी ब्लॉक में जिला परिषद निधि से नेहा कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग छह लाख की लागत से बन रहे अधूरे पीसीसी का विरोध ग्रामीणों ने सोमवार को कर दिया.
पीसीसी सुजन सिंह के घर से खालसा क्लब तक बनने की स्वीकृति मिली है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुजन सिंह के घर तक बननी चाहिए. ग्रामीणों का नेतृत्व पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला के नेतृत्व में शेख फारूख, शेख याकूब, अजीत सिंह, कमलजीत कौर, सुरेंद्र कौर और परमजीत कौर समेत कई महिलाओं ने किया. स्वीकृति स्थल तक सड़क बनाने के लिए पंसस श्रीमती शुक्ला कुर्सी लेकर बीच सड़क पर बैठ गयीं. लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क निर्माण का काम ठप रहा. ग्रामीणों के आग्रह पर जिप सदस्य राजू कर्मकार भी योजना स्थल पहुंचे.
उन्होंने पंसस पर विकास कार्य में राजनीति करने का आरोप लगाया. पंसस ने कहा राजनीति की कोई बात नहीं है. योजना स्थल पर पंसस के साथ जिप सदस्य की बकझक भी हुई. बाद में सड़क का काम निर्माण कार्य दोबारा शुरू हुआ. राजू कर्मकार ने कहा कि ग्रामीण बैठक कर प्रस्ताव लायें. अधूरी सड़क का काम पूर्ण होगा.