बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व समिति के सदस्य.
Advertisement
बहरागोड़ा में बीस सूत्री कमेटी की बैठक
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व समिति के सदस्य. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री प्रखंड कमेटी की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विभाष दास ने की. इसमें क्षेत्र में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी. मौके पर विभाष दास ने कहा कि जो पदाधिकारी बैठक में […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री प्रखंड कमेटी की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विभाष दास ने की. इसमें क्षेत्र में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर
चर्चा की गयी. मौके पर विभाष दास ने कहा कि जो पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाये. बार-बार लापरवाही बरती जा रही है.
बैठक में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छता अभियान चला कर ग्रामीणों को खुले में शौच ना करने के लिए जागरूक किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा से शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए बीपीएल कार्ड की जरूरत है. उन्होंने सदस्यों से गांव, टोला और पंचायत के लोगों को जानकारी देने को कहा. बीडीओ ने कहा कि कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दें. लोगों को इसके लिए जागरूक करें. बैठक में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, पेंशन आदि विषयों पर चर्चा की गयी.
बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी शिवानंद घटवारी, सीओ अभय कुमार झा, बीइइओ अर्जुन महतो, कल्याण पदाधिकारी सत्यवान माइती, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, जेइ, रास बिहारी साव, परमेश्वर हेंब्रम, भानुप्रिया नायक, गौतम नायक, नसीम अख्तर, राज कुमार कर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement